Advertisement Carousel

VIDEO – गैरेज में खड़ी कार में लगी आग, अब राख, करीब में खड़ी टैंकर भी ?

कोरिया / जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के भाड़ी में स्थित विश्वकर्मा गैरेज में आज शाम को खड़ी कार में आग लग गई जिससे कार जलकर राख हो गया, कार में लगी आग बगल में खड़ी टैंकर को भी अपनी चपेट में ले लिया, टैंकर में लगी आग को बुझाने में नगर सैनिक व दमकल कर्मी जूट हुए हैं और पानी के साथ फोम मिलाकर आग को बुझाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, कार में आग कैसे लगी इस बात का पता अभी नहीं चल सका है। 

error: Content is protected !!