Advertisement Carousel

पूर्व गृह मंत्री ने दी चेतावनी – सीएम हाउस के सामने बैठूंगा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर

रायपुर / छत्तीसगढ़ के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने सीएम हाउस के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।

ननकीराम जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र पाण्डेय के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में दर्ज केस और दूसरे प्रकरणों में तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने पन्द्रह दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर सीएम निवास के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि EOW रायपुर में देवेन्द्र पाण्डेय के विरुद्ध प्रारंभिक जांच पंजीबद्ध है। एक दशक से मामला लंबित है। उनकी पहल पर पिछले साल 17 नवंबर को पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू को जांच के लिए विधिवत अनुमति दी गई है। लेकिन 10 माह बाद भी इस प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

साथ ही ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री को भेजकर लिखा है कि इस विषय में आपसे व्यक्तिगत रूप से चर्चा की थी जिस पर आपने अपने ओएसडी को कार्रवाई कराने का निर्देश दिया था। लेकिन दो माह बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

error: Content is protected !!