Advertisement Carousel

निजात अभियान के तहत जसमीत का सम्मान

कोरिया पुलिस द्वारा लगातार ड्र्ग्स एवं नारकोटिक्स के खिलाफ चलाये जा रहे थे निजात अभियान के तहत नए-नए कार्य किये जा रहे थे इस अभियान मे कोरिया की बेटी जसमीत कौर भी इससे जुड़कर लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दे रही थी और कोरिया पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपील कर रही थी।

जसमीत ने निजात अभियान से प्रेरित होकर पेंटिग तैयार कि थी जिसे पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह को भेंट भी की थी। जसमीत के द्वारा अपने परिवार के साथ लगातार निजात अभियान से जुड़े हर छोटे-बड़े कार्यक्रमो में हिस्सा लिया गया था दिवाली के पर्व पर भी जसमीत के द्वारा निजात पर रंगोली बनाई गई थी, कल पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह जी एवम एसडीओपी राकेश कुर्रे जी द्वारा निजात अभियान में हमेशा तत्पर्य रहने के लिए बेटी का सम्मान किया गया , पुलिस अधीक्षक ने जसमीत की तत्पर्यता की खूब सराहना कि एवम बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा एसडीओपी कुर्रे जी ने भी जसमीत की प्रतिभा की प्रशंशा कर उन्हे अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए धन्यवाद भी कहा। इसी कड़ी में जसमीत ने कहा कि ये पहली बार है जब एसपी सर के नेतृत्व में कोरिया पुलिस के द्वारा अवैध नशे, ड्रग्स एवं नारकोटिक्स के खिलाफ एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा था, जिससे कोरिया में काफी हद तक अवैध नशे के कारोबार को ध्वस्त किया गया था और नशे के आदी लोगो को इस दलदल से बाहर निकालकर उन्हें मुख्य धारा से जोडने की पहल भी अत्यंत सराहनीय था..।

error: Content is protected !!