बिलासपुर / ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को आरपीएफ – जीआरपी टास्क टीम ने पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपियों के पास से 36 नग मोबाइल जब्त किया गया है।
आपको बता दे कि ट्रेनों में यह गिरोह अक्सर यात्रियों के मोबाइलों को चार्जिंग प्वाइंट से उड़ाया करते थे। यह शातिर आरोपी देर रात यात्रियों के सोने के समय चोरी की वारदात को आसानी से अंजाम देते थे। लेकिन इस बार यह आरोपी जीआरपीएफ, आरपीएफ पुलिस के हाथ लग गए। पूछताछ में कई मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देना आरोपियों के द्वारा स्वीकार की गई। चोरों के पास से मिले लगभग साढ़े 4 लाख कीमत के 36 मोबाइल जब्त हुए है। आरोपियों में मुख्य आरोपी बलौदाबाजार एक जांजगीर और दो अन्य आरोपी बिलासपुर के निवासी हैं ।