Advertisement Carousel

सुने घर व ज्वेलर्स दुकान से सोने – चांदी की चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, लाखों की सोना – चांदी बरामद

बालोद पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई हैं। यहां पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में सोने चांदी चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इनके द्वारा छत्तीसगढ़ के बालोद सहित दुर्ग धमतरी बेमेतरा राजनांदगांव के अलग-अलग सुने घर एवं ज्वेलर्स दुकान से सोने और चांदी की गई और इनके पास से सोना चांदी बरामद किया गया है।

आरोपियों से कुल चांदी के आभूषण 12 किलो 500 ग्राम जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए और सोने के आभूषण 57 ग्राम जिसकी कीमत लगभग 325000 रुपए आंकी जा रही है।

जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके द्वारा कुछ आभूषणों को बैंक में गिरवी भी रखी गई है जिन की पतासाजी की जा रही है इनके द्वारा गुंडरदेही थाना क्षेत्र में दो जगहों पर चोरी की गई थी जिसके आधार पर जांच शुरू की गई और पूरे मामले का पता चल पाया है।

मामले में अरुण कुमार साहू पिता स्वर्गीय राम लाल साहू उम्र 34 वर्ष मनोज उर्फ गोलू कुर्रे पिता सोनू कुर्रे उम्र 34 वर्ष जागेश्वर साहू पिता मेहतर साहू को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!