कोरिया / होस/ गुलाल/ होली विशेषांक / कोरिया के हॉस्पिटल को 50 साल पूरे होने के मौके पर हॉस्पिटल ने एक अनोखी पहल की है. यदि हॉस्पिटल में किसी महिला को लड़की पैदा होती है तो उसमें होने वाला कोई भी खर्चा परिवार वालों से नहीं लिया जाएगा. ये पूरा खर्च हॉस्पिटल प्रशासन वहन करेगा चाहे डिलीवरी नॉर्मल हो या सिजेरियन.
आपको बता दे कि जहां एक तरफ सरकार महिलाओं को लेकर कई तरह की योजनाएं चला रही है. वहीं इस कड़ी में कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर, पैलेस रोड स्थित शर्मा हॉस्पिटल ने बिल्कुल अनोखी पहल की है, जिसे हर तरफ सराहा जा रहा है.
हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर राकेश शर्मा का कहना है कि सरकार महिलाओं के लिए कई तरह के अभियान चला रही है, अगर ऐसे में अस्पताल प्रबंधन इस पर कुछ मदद कर सकता तो उनकी तरफ से इस तरह की स्कीम बेहद उपयोगी साबित होने वाली है. हॉस्पिटल को 50 साल हो गए हैं. यदि समाज आपको इज्जत देता है, सम्मान देता है और एक प्रतिष्ठित स्थान पर पहुंचाता है तो आपका भी कर्तव्य होता है कि आप समाज को वही वापिस करें. यदि किसी गर्भवती को लड़की पैदा होती है तो हम उससे इलाज का एक रुपया भी नहीं लेंगे.
नपा बैकुण्ठपुर परिषद की अध्यक्ष नाविता शिवहरे का कहना है कि यह बहुत अच्छी पहल है और इसके लिए शर्मा हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर राकेश शर्मा को बधाई देती हूं, जिन्होंने बेटी के जन्म को एक उत्सव के रूप में तब्दील कर दिया. बेटी किसी पर बोझ न बने और लोग बेटियों के जन्म को एक त्योहार की तरह मनाएं और बेटी के जन्म से किसी को खर्चे में डूबने का डर न हो, इस संदेश को समाज मे फैलाने के लिए और ये नेक काम करने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
