Advertisement Carousel

9वीं की छा़त्रा ने आत्महत्या करने का किया प्रयास, अब हालत खतरे से बाहर

कोरिया / कोरिया जिले के खडग़वां जनपद पंचायत अंतर्गत संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय में मंगलवार की रात कक्षा 9वीं की छा़त्रा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसे समय रहते सहेलियों के द्वारा देख लिये जाने के बाद अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत चिकित्सक खतरे से बाहर बता रहे है। वहीं प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।

मौके पर पहुंचें सहायक आयुक्त डीडी तिग्गा ने बताया कि परीक्षा का टेंशन रहता है और किसी भी तरह की कोई बात नहीं है, बच्ची अभी परीक्षा दे रही है, एकदम स्वस्थ है। 28 मार्च तक परीक्षा है, उनके परिजन भी आए हैं, मेरे साथ ही है। बाकि सब कुछ ठीक है।

खडग़वां जनपद क्षेत्र में बिलासपुर मुख्य मार्ग किनारे संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा 9 वीं की छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, इसी दौरान उसकी सहेलियों की नजर उस पर पड़ी और शोर शराबे के बीच बालिका को तत्काल शिक्षकों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि बालिका खतरे से बाहर है। रात में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, सुबह हो रही परीक्षा में बालिका शामिल हुई, मौके पर सहायक आयुक्त उपस्थित रहे।

छात्रा के आत्महत्या की कोशिश को लेकर ऐसी बातें सामने आ रही है कि एकलव्य विद्यालय में कुछ दिन पहले विद्यालय के सीनियर छात्राओं द्वारा जूनियर छात्राओं से पिटाई की गई थी। लेकिन इस पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया था। यह भी बात सामने आ रही है कि एकलव्य विद्यालय सीनियर जूनियर छात्राओं को लेकर द्वंद चलता रहता है।

आपको बता दे कि हायर सेकंडरी गोदारीपारा चिरमिरी के प्रभारी प्राचार्य भागवत सिंह को वर्तमान में एकलव्य विद्यालय खंडगवा का भी प्रभारी प्राचार्य बना दिया गया हैं, दोनो स्कूलों की दूरी 20 किलोमीटर है तो दो दो स्कूल का संचालन नही कर पा रहे है जिसके कारण एकलव्य विद्यालय खंडगवा में अव्यवस्था आए दिन होते रहती है। यह भी बात सामने आ रही हैं कि वर्तमान जिला पंचायत सीईओ एवं जिला शिक्षा अधिकारी के करीबी होने के कारण दो दो जगह का प्रभारी बनाया गया है इन्हें, जबकि चिरमिरी नगर निगम के एल्डरमैन कई बार मांग कर चुके हैं कि इन्हें चिरमिरी स्कूल का केवल प्रभार दिया जाए जिससे कि यह चिरमिरी स्कूल में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!