Advertisement Carousel

जेल में रहकर दी IIT जैम की परीक्षा, रिजल्ट जारी होने पर मिला ऑल इंडिया 54वां रैंक

बिहार / कहते हैं परिस्थितियां कैसी भी हो अगर लगन सच्ची है तो सफलता जरूर मिलती है. इस कथन को सच साबित कर दिखाया है बिहार के नवादा जेल में बंद एक कैदी ने. इस कैदी ने जो किया है उसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी. जेल में बंद कैदी ने IIT की परीक्षा पास की है. वह भी अच्छे रैंक से. मर्डर के मामले में जेल में बंद सूरज कुमार उर्फ कौशलेन्द्र ने IIT जैम 2022 में सफलता हासिल की है. कौशलेन्द्र को इस परीक्षा में 54वां ऑल इंडिया रैंक प्राप्त हुआ है. यह परीक्षा IIT रुड़की द्वारा आयोजित कराया गया था. कौशलेंद्र करीब 11 महीनों से जेल में बंद हैं. वह नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा गांव के रहने वाले हैं. पिछले साल 19 अप्रैल को गांव में हुई एक मारपीट की घटना के बाद वह विचाराधीन कैदी के तौर पर जेल में बंद हैं.

मारपीट की इस घटना में गांव के एक 45 वर्षीय व्यक्ति संजय यादव की मौत हो गई थी. तब मृतक के पिता बासो यादव ने सूरज, उनके पिता अर्जुन यादव समेत 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. 19 अप्रैल 2021 को पुलिस ने सूरज समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, तब से सूरज जेल में बंद हैं.

IIT की परीक्षा पास करने वाले कौशलेंद्र का कहना है कि उनका सपना वैज्ञानिक बनने का है. यही वजह है कि जेल में रहने के बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और सेल्फ स्टडी के जरिए तैयारी कर यह मुकाम हासिल किया है. जेल प्रशासन ने भी उनकी पढ़ाई में खूब मदद की. IIT जैम का रिजल्ट आने के बाद उनके घर वाले भी अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रहे हैं. कौशलेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय पूर्व जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार पांडे और अपने भाई वीरेंद्र कुमार को दिया है.

कौशलेंद्र ने यह परीक्षा पिछले साल भी पास की थी. तब उन्हें ऑल इंडिया 34वीं रैंक मिला था. हत्या के मामले में जेल जाने की वजह से वो एडमिशन नहीं ले पाए. इसके बाद से ही वह जेल में बंद हैं. लेकिन जेल में बंद होने के बाद भी उनके हौसले कम नहीं हुए और आज उन्होंने जेल में रहते हुए यह कारनामा फिर से कर दिखलाया है.साभार ZEENEWS

error: Content is protected !!