रायगढ़ / खाना पकाने के विवाद से आक्रोशित पति ने टांगी से वारकर पत्नी की जान ले ली। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम लमडांड की है।
पुलिस के मुताबिक अलबन तिग्गा ने अपनी पत्नी ग्रेस तिग्गा की टांगी मारकर हत्या दी है। इस पर थाना प्रभारी पुलिकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। यहां पंचनामा और मर्ग कामय करने के बाद मामले की विवेचना की।
घटना के संबंध में मृतका के दामाद अलफोन खलखो निवासी ग्राम चैलीटोकरी पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। उसने बताया कि सुबह करीब 11बजे ग्राम नवामुड़ा लमडांड का परिचित मनोज ए-ा ने फोन कर बताया कि ससुर अलबन तिग्गा ने लड़ाई-झगड़ा कर सास ग्रेस तिग्गा से गर्दन एवं सीने में टांगी से वार कर दिया है जिससे ग्रेस तिग्गा की मौत हो गई। इस पर वह अपनी पत्नी सरिता के साथ ग्राम लमडांड पहुंचा। यहां की स्थिति देखने के बाद उसने कोटवार के साथ थाना लैलूंगा में सूचना दी। लैलूंगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कराया और आरोपित अलबन तिग्गा के विरुद्घ धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्घ किया। आरोपित को गांव से ही हिरासत में लिया गया।
आरोपित ने बताया कि 15 अप्रैल को शाम करीब सात बजे उसकी पत्नी ग्रेस तिग्गा के साथ खाना पकाने की बात को लेकर विवाद हुआ। आक्रोश में आकर उसने टांगी से उसके गर्दन व सिने में वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। आरपित की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर लिया है। आरोपित अलबन तिग्गा पिता सीदोर तिग्गा ( 42) वर्ष निवासी नवामुड़ा लमडांड थाना लैलूंगा को गिरफ्तार किया। कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक प्रवीण मिंज, उप निरीक्षक बीएस पैकरा की अहम भूमिका रही है ।
