Advertisement Carousel

पैसे डबल करने का लालच देकर लाेगाें काे ठगने वाले 11 गिरफ्तार, 10 कराेड़ बरामद

बालाघाट / बालाघाट पुलिस ने लाेगाें काे रकम दाेगुनी करने के नाम पर ठगने वाले गैंग के 11 सदस्याें काे गिरफ्तार किया है। साथ ही आराेपिताें के पास से लाेगाें से ठगे गए 10 कराेड़ रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस आराेपिताें से पूछताछ कर अन्य जानकारियां हासिल करने में जुटी हुई है।

इस मामले में मास्टरमाइंड सोमेंद्र कंकरायने, आमाडारे और अजय तिड़के सहित अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि यह पूरी धाेखाधड़ी लाेगाें काे लालच देकर की जा रही थी, ऐसे में जरूरी है कि लाेग जागरूक रहें और छलावे में ना आएं।

error: Content is protected !!