दिल्ली / नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को जांच में शामिल होने को कहा है। इससे पहले सोनिया गांधी को 6 जून को ED के सामने पेश होना था। वह कोरोना पॉजिटिव होने के कारण जांच में शामिल नहीं हो सकी थी और अगली पेशी के लिए 3 हफ्ते का समय मांगा था।
सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने एडवर्टाइजमेंट के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। गाइडलाइन के मुताबिक अब भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। CCPA ने सरोगेट एडवर्टाइजमेंट पर भी प्रतिबंध लगाया है। इस फैसले का उद्देश्य पारदर्शिता लाना है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के नए दिशानिर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।