Advertisement Carousel

नई दिल्ली में गोल्ड मैडल के साथ मानद डॉक्टरेट की उपाधि से आशीष जैन हुए सम्मानित

रायपुर / विगत वर्षों में रियल एस्टेट के क्षेत्र में उलेखनीय कार्य करने पर आशीष जैन को Theophany University Haiti,
Member of United Nation, द्वारा
Dr. Varun Kapoor, Senior IPS, Additional Director General of Police. Madhya Pradesh, के कर कमलों से एवं Sajia Shojaei, Admission in Charge (ASIA) Theophany University, Haiti, Dr. Jyotsna Pandit (Professor) Krishna Engineering College, Ghaziabad
Asia Representative, Theophany University Haiti के साथ कई अन्य अतिथियों की उपस्थिति में नई दिल्ली में
गोल्ड मैडल के साथ मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।

आशीष जैन ने बताया कि विगत वर्षों में मेरे रियल एस्टेट के क्षेत्र में मुझे सेवा देने का अवसर प्रदान करने वाले सम्मानित ग्राहकों, बिल्डर, रियल्टर साथियो और प्रमुखतः मेरे कदम से कदम मिलाकर चलने मेरी टीम जिनके अमूल्य सहयोग और विश्वास से मुझे ये सम्मान प्राप्त हुआ, उन सभी का तहेदिल से धन्यवाद अर्पित किया हैं।

error: Content is protected !!