रायपुर । ये सरकार जितनी ताकत आंदोलन को दबाने में कर रही है अगर उसका जरा हिस्सा भी रोजगार देने में लगाती तो युवाओं को आंदोलन करने की नौबत ही नही आती। भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता लेते हुए बृजमोहन अग्रवाल व अजय चंद्राकर ने उक्त बातें कही।
24 अगस्त को प्रदेश की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी बेरोजगारी, बढ़ते अपराध व युवाओं से किया वादे पूरे न करने के विरोध ने भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में प्रदेश के 1 लाख से अधिक युवा राजधानी रायपुर में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी।
उन्होंने कहा कि यह सरकार सभी मोर्चे पर विफल है । अब प्रदेश का युवा जाग गया है और 24 तारीख को अपने अधिकार के लिए भ्रष्टाचारी, निकम्मी, वादा खिलाफी करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी।

