Advertisement Carousel

जांजगीर-चांपा जिले मे पुलिस नीलाम करने जा रही है 650 से ज्यादा मोटरसाइकिल

जांजगीर-चांपा जिले मे पुलिस एक्ट के तहत जब्त बाइकों की नीलामी होने जा रही है। पुलिस के इस वाहन मेले में 650 से ज्यादा गाड़ियां नीलाम की जाएंगी। जिसके लिए 10000 की अमानत राशि खरीदार को एक दिन पूर्व जमा करनी होगी। ऐसे में लोगों के पास सस्ते में बाइक पाने का सुनहरा मौका है।

पुलिस विभाग नीलामी के दौरान 28 पुलिस एक्ट के तहत जब तक गाड़ियों को 10 -10 के लॉट में बेचने की तैयारी कर रहा है। वहीं आबकारी एक्ट के तहत जब्त की गई गाड़ियों को एक-एक कर बेचा जाएगा। इसकी वजह बताई जा रही है कि गाड़ियों को लॉट में नहीं बेचने की दशा में पुलिसकर्मी इसी काम में महीनों फंसे रह जाएंगे। नीलाम होने वाली गाड़ियों 28 पुलिस एक्ट के तहत जब्त 647 गाड़ियां और आबकारी एक्ट के तहत जब्त 47 गाड़ियों शामिल हैं।

डीएसपी संदीप मित्तल ने बताया कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अलग-अलग अपराधों तथा अन्य वजहों से जब्त ऐसे वाहन जिनके मालिकों ने वाहन वापसी के लिए लंबे समय से क्लेम नहीं किया है, उनकी नीलामी 27 अगस्त को की जानी है। जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। नीलामी के संबंध में आम सूचना जारी कर पुलिस विभाग ने नियम कायदों से लोगों को अवगत करा दिया है।

इससे पहले इन लावारिस गाड़ियों के आरसी नंबर और चेसिस नंबर के आधार पर मालिकों की जानकारी जुटाई गई। सभी को नोटिस तामिल कराया गया। जिनके पास वैध दस्तावेज हैं उन्हें गाड़ियां लौटाई भी जा रही है। डीएसपी संदीप मित्तल ने बताया कि वैध दस्तावेज लेकर क्लेम करने वाले 6 वाहन मालिकों को गाड़ियां एसडीएम के माध्यम से सुपुर्द कर दी गई है।

राज्य गठन के बाद पहली बार ऐसा आयोजन

ऐसी गाड़ियां जिन की नीलामी पुलिस विभाग कर रहा है। उनके न्यूनतम मूल्य के निर्धारण के लिए पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, आरटीओ विभाग की सम्मिलित टीम बनाई गई है, जो कि सभी गाड़ियों के न्यूनतम मूल्य का निर्धारण करेंगे। जिनके आधार पर नीलामी के दौरान बोली की शुरुआत की जाएगी। बताया जा रहा है कि राज्य गठन के बाद पहली बार जांजगीर में ऐसा हो रहा है। ये भी बताया गया है कि कई गाड़ियां ऐसी है जिन्हें जब्त किए 10-15 साल से ज्यादा हो चुके हैं।

error: Content is protected !!