एमसीबी / खड़गवां के जनपद मैदान में आयोजित रावण दहन व सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में अश्लीलता परोसी गई और यही नही इस दौरान महिला डांसरों पर नेताओं और अधिकारी – कर्मचारियों ने बाकायदा पैसे लुटाए। यह पूरा कार्यक्रम पुलिस की मौजूदगी में चल रहे थे और पुलिस बाकायदा मंच पर बैठ इस रंगारंग कार्यक्रम का मजा लेती रही, मोबाईल से वीडियो बनाती रही।
वायरल वीडियो के आधार पर आयोजन में मनोज शर्मा विधानसभा अध्यक्ष युथ कांग्रेस एमसीबी, हफीज मेमन जिला अध्यक्ष युथ कांग्रेस, अशोक श्रीवास्तव पूर्व पीसीसी सदस्य, प्रेम लाल सिंह सरपंच कौड़ीमार, ओमकार पांडेय वरिष्ट कांग्रेस, मनोज साहू ब्लाक अध्यक्ष खड़गवां, राजू केशरवानी पूर्व नपा अध्यक्ष के मौजूद रहने की बात कही जा रही है, साथ ही आरईएस विभाग के एसडीओ के के चौधरी भी कार्यक्रम में मस्त और हाथों पे पैसा लिए दिखे। ऐसे आयोजनों में नोट रुपए की बर्बादी देखते ही बनती हैं।
हालांकि खबर तो यह भी हैं कि इस आयोजन में वर्तमान व पूर्व विधायक अपने दलबल के साथ कार्यक्रम के शुभारंभ में पहुचे थे, पर कुछ देर बाद ही वहाँ से चलते बने।
सवाल यह उठता हैं कि सरकार व समाज संस्कृति संस्कारों की बड़ी बड़ी बातें करता हैं, शासन प्रशासन फिर इन्हें रोकने के बजाए खुद ब खुद शामिल क्यों हो जाता हैं।