Monday, January 13, 2025
Uncategorized डॉ. विनय जायसवाल ने कोरबा में किया ध्वजारोहण

डॉ. विनय जायसवाल ने कोरबा में किया ध्वजारोहण

-

शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

रायपुर / जिला मुख्यालय कोरबा में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि विधायक मनेंद्रगढ़ एवं संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड डॉ. विनय जायसवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ वासियों के नाम संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर अनेकता में एकता के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के 12 शहीदों के परिजनों को शॉल, श्रीफल भेंट कर विशेष सम्मान किया गया और वीर सेनानियों की शहादत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। 
    मुख्य कार्यक्रम में परेड कमांडर सुबेदार अनत राम पैंकरा के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्रबल, जिला पुलिस बल पुरूष, छत्तीसगढ़ नगर सेना महिला, छत्तीसगढ़ नगर सेना पुरूष, एनसीसी पुरूष और एनसीसी महिला की टीम ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। हर्ष फायर कर पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। तीन बार राष्ट्रपति की जय के नारे लगाये गये। 

परेड में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीपीएस स्कूल बाल्को प्रथम स्थान – मार्च पास्ट में आठ टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रोफेशनल वर्ग में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला पुलिस बल पुरूष को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल महिला को तृतीय स्थान मिला। परेड नॉन प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम स्थान एनसीसी महिला, द्वितीय स्थान एनसीसी पुरूष और तृतीय स्थान छत्तीसगढ़ नगर सेना महिला की टीम को प्राप्त हुआ। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल व छत्तीसगढ़ नगर सेना पुरूष वर्ग को सांत्वना पुरस्कार मिला। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान डीपीएस बाल्को, द्वितीय स्थान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला पाली एवं तृतीय पुरस्कार न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल कोरबा को प्राप्त हुआ। समारोह में 15 शासकीय विभागों और पुलिस विभाग द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। झांकी में प्रथम पुरस्कार वन विभाग कोरबा, द्वितीय पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग और तृतीय पुरस्कार पुलिस विभाग को मिला। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 87 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला स्वसहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा  38 शालाओं को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रदान किया गया। 

Latest news

त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

बैकुण्ठपुर - भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा...

युवा अपनी ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास से समाज के विकास में दें योगदान – अरुण साव

रायपुर।उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!