आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो छत्तीसग़ढ में वर्तमान से ज्यादा पैसों में होगी धान की खरीदी: डॉ. संदीप पाठक, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, आप
2 जुलाई को बिलासपुर होगी महारैली, सीएम केजरीवाल और भगवंत मान होंगे शामिल: डॉ. संदीप पाठक, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, आप
बीजेपी और कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बारी-बारी से लूटा, भूपेश सरकार ने किया भ्रष्टाचार: डॉ. संदीप पाठक, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, आप
पीएससी भर्ती परीक्षा में हुआ भारी भ्रष्टाचार, जान-पहचान और अफसरों के बच्चों को किया भर्ती: डॉ. संदीप पाठक, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, आप
आप सिर्फ 5 महीना मुझे दे दो, मैं छत्तीसगढ़ में सरकार दे दूंगा: डॉ. संदीप पाठक, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, आप
रायपुर / आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक पार्टी द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। डॉ. पाठक ने 4300 नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जोश भरा। साथ ही, सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप के पास संसाधन कम होंगे, इसके बावजूद राजनीति में कूद रहे हैं। राजनीति का मार्ग संघर्ष से जुड़ा हुआ है। ये अद्भुत दृश्य है। यहां जितने बैठे हैं सब देने आए हैं, लेने कोई नहीं आया है। इस दौरान अपने संबोधन में सांसद डॉ. पाठक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ में वर्तमान से ज्यादा पैसों में धान खरीदी होगी।
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। डॉ. पाठक ने कहा, छत्तीसगढ़ बनने के बाद बीजेपी और कांग्रेस को बार-बार मौका मिला, जिसके बाद बारी-बारी से दोनों ने छत्तीसगढ़ का खून चूसा। जब केजरीवाल को एक मौका मिलने के बाद स्कूल अच्छा करते सकते हैं तो भाजपा और कांग्रेस को जब इनती बार मौका मिला तो क्यों नहीं कर सकती है? दिल्ली के स्कूल देखिए, वहां के बच्चे अफसर, डॉक्टर, इंजीनियर और आईआईटी जा रहे हैं। लेकिन, भूपेश सरकार जिला के स्कूलों की रंगाई-पुताई कराकर चमका कर आत्मानंद स्कूल बना दिए। लेकिन स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई का कोई ठिकाना नहीं है, बड़ी संख्या में बच्चे में फेल हुए। मैं सीएम को कहना चाहता हूं दुनिया बहुत आगे बढ़ चुकी है। पोस्टर और होल्डिंग लगाने से लोग बुद्धू बनने वाले नहीं है। उन्होंने कहा, भूपेश बघेल को ये नहीं पता कि अंग्रेजी मीडियम स्कूल में हिन्दी मीडियम के गुरुजी पढ़ा रहे हैं।
डॉ. पाठक ने कहा, पीएससी भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार हुआ। जान-पहचान और अफसरों के बच्चों को फर्जीवाड़ा करके भर्ती किया गया। प्रदेश के युवाओं को नौकरी तो नहीं दिया, लेकिन इस परीक्षा को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया। प्रदेश में सभी वर्गों की हालत खराब है। धान खरीदी को लेकर डॉ. पाठक ने कहा, आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ में वर्तमान से ज्यादा पैसों में धान खरीदी होगी। भूपेश सरकार ने अबतक न नौकरी दिया, न सड़क बनाए, बस भ्रष्टाचार बहुत अच्छा किया है। कोई विभाग ऐसा नहीं है, जिसमें कमीशन न बंधा हो। मैं सीएम को कहना चाहता हूं, दुनिया बहुत आगे बढ़ चुकी है। पोस्टर और होल्डिंग लगाने से लोग बुद्धू बनने वाले नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने सभी नेताओं को खत्म कर दिया। उनका सिर्फ एक ही काम है, कैसे कांग्रेस को खत्म करूं।
दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को एक मौका दिया। अरविंद केजरीवाल ने पहले मौके में ही ऐसा काम किया कि चारों तरफ उनका डंका बज गया। दिल्ली की जनता को केजरीवाल जी से प्यार हो गया है। उन्होंने कहा, एक मौका केजरीवाल को मिला था। दिल्ली के विकास को देखकर पंजाब की जनता ने भी एक मौका दिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि भगवंत मान की सरकार बनी। इस शपथ समारोह के दौरान डॉ संदीप पाठक ने महारैली का ऐलान किया। उन्होंने कहा, बिलासपुर में आम आदमी पार्टी की महारैली होगी। इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। इनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इस महारैली में शामिल होंगे। यह रैली 2 जुलाई को बिलासपुर में होगी। बिलासपुर की महारैली में पूरे छत्तीसगढ़ की जनता को हम निमंत्रण देंगे। निमंत्रण पत्र देकर उन्हें बदलाव की रैली में आमंत्रित करेंगे।
डॉ. संदीप पाठक ने अपने संबोधन में पदाधिकारियों से कहा कि आपकी मेहनत जाया नहीं होगी, आप सिर्फ 5 महीना मुझे दे दो, मैं छत्तीसगढ़ में सरकार दे दूंगा। लेकिन यह 5 महीना यज्ञ और आहुति की तरह होना चाहिए। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि संगठन की बराबरी करके दिखा दें तो मैं अपना पद छोड़ दूंगा। मेरा एक संगठन उनके 100-100 संगठनों पर भारी है।