Monday, January 13, 2025
बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से दुर्ग जा रही है यात्री बस...

उत्तर प्रदेश से दुर्ग जा रही है यात्री बस में लगी भीषण आग, बस में सवार थे 80 यात्री

-

गौरेला पेंड्रा मरवाही, छत्तीसगढ़ / उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से छत्तीसगढ़ से दुर्ग जा रही है यात्री बस सुबह-सुबह भीषण हादसे का शिकार हो गई , चलती यात्री बस में आग लग गई जिससे बस पूरी तरह जल कर खाक हो गई जबकि बस में सवार 80 से 90 यात्रियों को बस से जल्दी-जल्दी उतार कर सुरक्षित किया गया, आग के लगने का कारण अब तक पता नहीं चल सका है।

घटना गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के वेंकट नगर से गौरेला शहरी क्षेत्र का हे, जहां के रहवासियों ने अपने घर पर सोते सोते सुबह-सुबह ढाई से 3:00 बजे धमाके की आवाज सुनाई दी जिससे घर से बाहर निकाल कर देखा तो एक बस से भीषण आग की लपटे निकल रही थी , आज इतनी भहयावह थी की रहवासियों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था , यात्री बस के आसपास थे भारी भीड़ थी और यात्रियों में अफरातफरी मची हुई थी, तब रहवासियों ने आपस में मिलकर बस को बुझाने के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी परंतु तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी हालांकि इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट या हताहत नहीं हुआ है, प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो एक ट्रक चालक ने बस पहले बस के चक्के में आग लगना देखा उसके बाद बस से ओवरटेक कर उसने चालक को बताया कि बस में आग लग रही है, तब चालक ने यात्री बस रोका और इससे पहले कुछ समझ पाता की बस में लगी आग तेज होते गई सुबह ढाई से 3:00 बजे हुई इस घटना के दौरान बस में सभी यात्री सो रहे थे बस चालक एवं परिचालक ने सूझबूझ से पूरी यात्रियों को जल्दी से बाहर निकाला और एक बड़े हादसे को रोकने का प्रयास किया वहीं फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर जलती बस को बुझाने का प्रयास किया परंतु आग की लपट इतनी तेज थी कि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

यहां यह बात उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ चलने वाले यह यात्री बसें पर्यटक टूरिस्ट परमिटके नाम पर चलती है, जबकि इसमें पर्यटक के बजाय छत्तीसगढ़ के मजदूर सवार होते हैं, और अपनी क्षमता से दुगने यात्री इसमें सवार रहते हैं… और इस बस में भी मजदूर ही सवार थे जो प्रयागराज से दुर्ग वापस आ रहे थे, सुबह-सुबह हुई इस घटना से स्थानीय लोगों की मदद से सभी मजदूरों को सुरक्षित तो कर लिया गया परंतु अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो क्या मजदूरों को उनके हताहत होने का कोई मुआवजा या राहत मिल पाता?

Latest news

मकर संक्रांति कल, इस दिन करें बस 3 चीजों का दान, पूरी होगी मनचाही मुराद

Makar Sankranti Daan: ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 14 जनवरी को सूर्य देव मकर राशि में गोचर करेंगे। इस...

दोहरे हत्याकांड से सनसनी: बुजुर्ग भाई-बहन की निर्मम हत्या, संदिग्ध सीसीटीवी में कैद, पुलिस की जांच तेज

रायगढ़|कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है।...

छत्तीसगढ़ को विकसीत और विकासशील बनाने में करें सभी सहयोग : मुख्यमंत्री साय

सुकमा । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जिले को 205 करोड़ से अधिक राशि के 137 विकास...

जहां कभी गोलियों की गूंज थी, वहां अब सुनाई देता है विकास का शंखनाद – मुख्यमंत्री साय

रायपुर/ माओवादी खून खराबे और आतंक के पक्षधर हैं, हम विकास और सद्भाव के लिए काम कर...

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का चुनाव 17 को

रायपुर । छत्तीसगढ़ में भाजपा के संगठन चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच गए हैं। 17 जनवरी को...

मुख्यमंत्री साय का बड़ा ऐलान, अब 15 हजार रुपये महीना सैलरी वालों को भी मिलेगा पीएम आवास

दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री साय ने बड़ा ऐलान किया है, उनहोने कहा कि अब 15 हजार रुपये महीना सैलरी मिलने...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!