रायपुर : IAS अविनाश चंपावत भी छत्तीसगढ़ वापस लौट रहे हैं। केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें निजी वजहों से वापस लौटने की इजाजत दी है। डीओपीटी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अविनाश चंपावत तुरंत ही मूल कैडर में ज्वाइनिंग देंगे। आपको बता दें कि साल 2022 में अविनाश चंपावत केंद्र के लिए रिलीव हुए थे। अप्रैल 2022 में वो केंद्र गये थे, दो साल के पहले ही वो वापस लौट रहे हैं।