Tuesday, April 22, 2025
बड़ी खबर अभी भी है आपके पास 2000 का नोट बदलने...

अभी भी है आपके पास 2000 का नोट बदलने का मौका, आरबीआई ने बताया पूरा रास्ता….

-

नईदिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लगभग 15 महीने पहले मई, 2023 में 2000 रुपये का नोट बंद करने का ऐलान किया था. मगर, लाख कोशिशों के बाद भी 2000 रुपये के सारे नोट वापस आरबीआई के पास नहीं आ पाए हैं.

रिजर्व बैंक के अनुसार, मई, 2023 में 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे. इनमें से लगभग 7261 करोड़ रुपये के बैंक नोट अभी भी वापस नहीं आए हैं. हालांकि, हर महीने यह आंकड़ा घट रहा है. जुलाई अंत तक 7409 करोड़ रुपये के बैंकनोट मार्केट में थे. अभी भी आरबीआई इन बैंक नोटों को बदलने की सुविधा दे रहा है. आइए समझ लेते हैं अब आपको क्या करना होगा.

आरबीआई ने जारी किया 2000 रुपये के नोटों की वापसी का स्टेटस

आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों की वापसी का स्टेटस सोमवार को जारी किया है. इससे पता चला है कि 97.96 फीसदी नोट अब तक वापस आ चुके हैं. मई, 2023 में आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को वापस लेते समय ऐलान किया था कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत इन्हें सिस्टम से हटाया जा रहा है. आरबीआई ने बताया कि 2000 रुपये के बैंक नोट को जमा करने या बदलने की सुविधा 07 अक्टूबर, 2023 तक देश की सभी बैंक ब्रांच में उपलब्ध थी. अब 19 मई, 2023 से इन नोटों को रिजर्व बैंक के 19 इश्यू ऑफिस से बदला जा सकता है. आप बिना किसी झिझक के इनमें से किसी भी ऑफिस में जाकर अपने 2000 रुपये के नोट बदल सकते हैं. 

आरबीआई ऑफिस में जमा करने के अलावा डाकघर से भी आ रहे नोट 

रिजर्व बैंक ने कहा कि व्यक्ति या संस्थाओं को उनके बैंक खातों में भी इन नोटों के बदले पैसा जमा करने की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा लोग देश के किसी भी डाकघर से भारतीय डाक के जरिए 2000 के नोट आरबीआई को भेज भेज रहे हैं. इन्हें उनके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जा रहा है. 2000 के नोट बंद करने का फैसला लेने के बाद अब सिर्फ 2.04 फीसदी बैंक नोटों का वापस आना बाकी रह गया है. आरबीआई ने बताया कि 2000 रुपये का लीगल टेंडर बना हुआ है.

Latest news

- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!