Tuesday, April 29, 2025
हमारे राज्य कांग्रेस ने 70 वर्षो में सिक्खों को चुटकुले और...

कांग्रेस ने 70 वर्षो में सिक्खों को चुटकुले और उपहास तक ही सीमित रखा – अमरजीत

-


अल्पसंख्यक मोर्चा सिक्ख स्नेह सम्मेलन सम्पन्न

रायपुर / भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सिक्ख स्नेह सम्मेलन स्वदेशी भवन शंकर नगर में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अमरजीत सिंह छाबड़ा प्रदेश प्रवक्ता व बसना विधानसभा प्रभारी उपस्थित रहे, छाबड़ा ने अपने उद्बोधन में करतारपुर कारीडोर से लेकर वीर बाल दिवस का उल्लेख करते हुए कहा की किस तरह मोदी जी ने सिक्ख समाज की चिंता करते हुए अनेकों सौगाते दी जिस लाल किले से औरंगजेब ने नवमे गुरु गुरु तेगबहादुर जी को शहीद करने का फतवा जारी किया उसी लाल किले से मोदी ने सिक्खों के लिए देश को संबोधित किया और लाल किले में सिक्ख समाज का कार्यक्रम भी आयोजित करवाया। करतारपुर कारीडोर, वीर बाल दिवस, हेमकुंड साहिब रोपवे जैसी सौगात दी, उल्लेखनीय है की भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा अल्पसंख्यक मोर्चे के माध्यम से हर वर्ग को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने उन्ही के बीच जाकर स्नेह संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मखमूर इकबाल खान गुरुद्वारा स्टेशन रोड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब के अध्यक्ष हरकिशन सिंह गुरुद्वारा पंडरी से मनींदर सिंह उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन रायपुर लोकसभा के स्नेह संवाद कार्यक्रम के प्रभारी गगनदीप सिंह हंसपाल ने किया इन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सिख संप्रदाय के साथ अटूट संबंध और विश्वास है और आभार सौरभ देव ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से अवतार सिंह बागल,पप्पू सलूजा, दलविंदर बेदी, मोनू सलूजा, योगेश सैनी, मंजीत सैनी,असगर अली,सैयद रजा,मनमीत पन्नू सहित प्रमुख जन उपस्थित रहे।


Latest news

घर में मिली संस्कृति विभाग कर्मचारी की लाश, सिर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

रायपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजातालाब कुंद्रापारा इलाके में सोमवार को एक...
- Advertisement -

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!