जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक सभा के दौरान हिन्दू धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में 1 दर्जन से अधिक लोगों के ऊपर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है। दरअसल जशपुर जिले के कुनकुरी थानाक्षेत्र के सलिहाटोली में विगत 27 फरवरी को भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय एकता परिषद और राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा के तत्वाधान में एकदिवसीय जनजागृति आमसभा का आयोजन किया गया था जहां आम सभा को संबोधित करते हुए मंच पर मौजूद वक्ताओं ने हिन्दू धर्म के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत किया साथ ही ईवीएम को तोड़ने के लिए सभा में आये लोगों को दुष्प्रेरित किया गया। मामले को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने आपत्ति जताते हुए कुनकुरी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए सभा का आयोजन करने वालों और वक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। फिलहाल इस मामले में कुनकुरी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत 12 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
CG Breaking : सभा के दौरान हिन्दू धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में 1 दर्जन से अधिक लोगों के ऊपर नामजद एफआईआर दर्ज
-