रायपुर : जब से ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से लोगों में बड़ी एक्साइटमेंट देखी जा रही है। ट्रेलर ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और हर तरफ से इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शक बेसबरी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, जो विपुल अमृतलाल शाह, सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा की दमदार तिकड़ी से आई है।ट्रेलर ने एक्साइटमेंट को अगले स्टार पर पंहुचा दिया है और फिल्म को लेकर हर तरफ चर्चा जोरो में है।
ट्रेलर के ब्लॉकबस्टर रिस्पॉन्स ने सिर्फ दर्शकों का ध्यान ही नहीं खींचा है बल्कि इसने सोशल मीडिया पर भी आग लगा दी है। ये साफ है कि ट्रेलर रिलीज होने के बाद पूरे देश में धूम मचा रहा है और लोग फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का रिलीज अब सिर्फ एक हफ्ते दूर है, यह 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरो में दस्तक देने वाली है। ऐसे में फैंस और दर्शकों ने अपने उत्साह को सोशल मीडिया पर जाहिर किया है और इस वजह से “#BastarOn15March” ट्रेंड हो रहा है। ये ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है और नंबर 1 पोजीशन देखा जा रहा है।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म देखने के लिए दर्शकों के बीच कितनी ज्यादा उत्सुकता है। सुदीप्तो सेन द्वार निर्देशित और अदा शर्मा स्टारर फिल्म का ट्रेलर साहसी और प्रभावशाली विषय के लिए दर्शकों को आकर्षित कर रहा है और ट्रेलर उम्मीदों के मुताबिक है।इंसानों को काटने से लेकर, नेशनल एंथम गाने वाले बच्चों को जलाए जाने तक, पॉलीटिशियंस को गोली मारने और मासूम लोगों को फांसी पर लटकाए जाने जैसे दिल दहला देने वाले सीक्वेंस इस ट्रेलर को एक सॉलिड पंच हैं।
ट्रेलर में सबसे ज्यादा ध्यान नीरजा माधवन के किरदार ने खींचा था, जिनके किरदार को एक्ट्रेस अदा शर्मा ने बेहद ईमानदारी और सच्चाई के साथ निभाया है।विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित, ‘बस्तरः द नक्सल स्टोरी’ सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित हैं और इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में होंगी। यह फिल्म 15 मार्च 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।