Advertisement Carousel

नक्सलियों के पत्र पर सियासत : गृहमंत्री विजय शर्मा बयान पर पीसीसी चीफ बैज ने किया पलटवार कहा सरकार खुद कंफ्यूज

रायपुर : सरकार से बातचीत को लेकर एक बार फिर से नक्सलियों ने बयान जारी किया है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के लगातार नक्सलियों से वार्ता करने के बयान पर नक्सली बात करने को तैयार हैं. इस संबंध में नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने बयान जारी किया है. जिसमें कई सारी मांग नक्सलियों ने सरकार से की है.

इसपर डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि नक्सलियों ने किसानों को दोगुना दाम की बात कही है. छत्तीसगढ़ के किसानों को 3100 रूपये पहले ही मिल रहा हैं. विकास कार्यों को लेकर भी नक्सलियों ने टिप्पणी की है. सड़क, बिजली, पुल, पुलिया से कॉर्पोरेट का क्या संबंध है. वार्ता के संबंध में मैं विस्तृत चर्चा कर अपनी बात रखूंगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी मार्गदर्शन लूंगा. वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा के दिए गए बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार खुद कंफ्यूज है.

उपमुख्यमंत्री का बयान सुना कह रहे हैं अधिकारियों से चर्चा करूंगा, मुख्यमंत्री से बात करूंगा. क्या यह बयान आने से पहले उन्होंने अधिकारियों से प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात नहीं किया, बयान देने से पहले उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से बात नहीं किया. गृह मंत्री का बयान प्रदेश की जनता को गुमराह करने वाला और बचकाना है. बीजेपी के 3 महीने की सरकार में निर्दोष आदिवासियों का फर्जी एनकाउंटर हो रहा है. आदिवासी माता-बहनों के साथ बलात्कार हो रहा है. इसका जवाबदार कौन है. गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान से स्पष्ट है कि सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है. सरकार इस मसले पर खुद कंफ्यूज है.

error: Content is protected !!