Advertisement Carousel

पीएम मोदी ने RBI की 90वीं वर्षगांठ पर जारी किया ये खास सिक्का…

मुंबई:- RBI के 90 साल पूरे होने पर आयोजित समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पहचान, समाधान और पुनर्पूंजीकरण की रणनीति पर काम किया. सरकार ने हालत सुधारने के लिए 3.5 लाख करोड़ रुपये का पूंजी निवेश किया. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने शासन-संबंधी सुधार किए. दिवाला और दिवालियापन संहिता की नई प्रणालियों के साथ, लगभग 3.25 लाख करोड़ रुपये के ऋणों का समाधान किया गया.

मोदी जी ने कहा कि यह बदलाव इसलिए आया है क्योंकि हमारी नीतियां, इरादे और फैसले साफ थे. हमारे प्रयासों में स्थिरता और ईमानदारी थी. जब इरादे साफ होते हैं, तो नीतियां सही होती हैं. जब नीतियां सही होती हैं, तो फैसले भी सही होते हैं और जब फैसले सही होते हैं, तो नतीजे भी सही होते हैं.

error: Content is protected !!