Advertisement Carousel

जुआरियों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 14 लोगों से लाखों रुपए जप्त, कई जिले के जुआरी गिरफ्तार

कोरिया पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 14 जुआरियों को पकड़ने में सफलता पाई है, पुलिस कप्तान कोरिया के निर्देश पर एसडीओपी कविता ठाकुर के साथ बैकुण्ठपुर और बचरा पोड़ी पुलिस टीम ने बचरा पोड़ी क्षेत्र के जंगल मे चल रहे बड़े जुआ फड़ पर धावा बोला और बड़ी कार्यवाही की।

इस संबंध में एसडीओपी कविता ठाकुर ने बताया बचरापोड़ी स्थित जंगल में कार्यवाही की गई 14 जुआरियों को पकड़ा है लगभग 1 लाख 42 हजार रुपये बरामद किए गए है 12 मोबाइल के साथ 3 चार चक्का और 11 बाइक भी जप्त की गई है कार्यवाही जारी है।

जानकारी के अनुसार बचरा पोड़ी क्षेत्र में स्थित जंगल मे जुआ खेल रहे जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा जिसमे कोरबा, कटघोरा, चिरमिरी, बैकुण्ठपुर सहित कई क्षेत्रों से आये 14 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा औऱ उन्हें बैकुण्ठपुर थाने लेकर पहुंचे, जुआरियों के साथ 3 लक्सरी वाहन और 11 बाइक को भी पुलिस ने जप्त किया है, जुआरियों के पास से लगभग 1 लाख 42 हजार ज्यादा की नकद राशि भी बरामद की गई है। साथ मे पुलिस ने 12 मोबाइल भी जप्त किये है।

error: Content is protected !!