Advertisement Carousel

चुनाव आयोग ने की बड़ी कार्रवाई : हटाए गए 5 राज्यों के 12 SP और 8 DM …

रायपुर/दिल्ली। चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के 12 SP और 8 DM बदल दिए है। इसके अलावा जिन ज़िलों और रेंज में पुलिस अधिकारियों की तैनाती नहीं थी वहां पर तैनाती के लिये अधिकारियों के नाम भेजने के लिये कहा ताकी उन खाली पदों को भरा जा सके।

जारी आदेश में असम, बिहार, झारखंड, ओड़िशा और आंध्रप्रदेश के अधिकारी शामिल हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले बंगाल केDGP पर कार्रवाई हुई थी। लोकसभा चुनाव को देखते चुनाव आयोग एक्शन मोड में हैं। सभी राज्यों पर कड़ी नजर रख रही हैं। राज्यों के बॉर्डरों में चेकिंग सख्त कर दी गई हैं।

error: Content is protected !!