Advertisement Carousel

5 कर्मचारी किए गए सस्पेंड , चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक होने का मामला….

हरियाणा। कैथल में चुनाव आयोग की वेबसाइट को हैक करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा रैली के आयोजन के लिए जिला प्रशासन से प्रशासनिक अनुमति मांगी थी। जिससे आप के आवेदन को रिजेक्ट करके उस पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। इसके साथ ही दूसरे सर्टिफिकेट पर हीरोइन की फोटो लगाकर आवेदन को रद्द कर दिया। अब इस मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए एआरओ ब्रह्म प्रकाश ने तुरंत प्रभाव से पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच के लिए उन्होंने पुलिस को पत्र लिखा है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता की पालन करते हुए सभी राजनीतिक दलों को कोई भी रैली या सभा का आयोजन करने से पहले जिला प्रशासन से इसकी ऑनलाइन अनुमति लेनी होती है। इसके लिए चुनाव आयोग ने ईकोर वेबसाइट भी लॉन्च की हुई है। जिसकी मदद से ये पूरी प्रक्रिया चल रही है। चुनाव के मद्देनजर दो दिन पहले ही जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को इसकी ट्रेनिंग भी दी गई थी। बताया जा रहा है कि यह पासवर्ड कार्यालय के ही किसी कर्मचारी ने बाहर शेयर किया है या फिर उसने ही ये हरकत की है।

वहीं इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए एआरओ ब्रह्म प्रकाश ने कहा कि यह मामला जब उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से जिम्मेदार पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। जिसमें एक कंप्यूटर ऑपरेटर वह एक जूनियर इंजीनियर है। इसके साथ ही उन्होंने अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा है। इस पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जाएगी।

error: Content is protected !!