Advertisement Carousel

बीजेपी प्रत्याशी की बढ़ीं मुश्किलें, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, FIR दर्ज…

हैदराबाद।हैदराबाद लोकसभा सीट से भारतीय जतना पार्टी की उम्मीदवार के. माधवी लता के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक जुलूस के दौरान एक पूजा स्थल पर तीर निकालकर उसे चलाने का इशारा किया था, जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.

पुलिस ने रविवार को बताया कि हैदराबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी के माधवी लता के खिलाफ एक शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 17 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान माधवी लता ने पूजा स्थल पर तीन निकालकर उसे चलाने का इशारा किया. इससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुईं हैं.

पुलिस के अनुसार, 20 अप्रैल को माधवी लता के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से किया गया काम) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा माधवी लता का ये वायरल वीडियो 17 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान का बताया जा रहा है, जिसमें वह अपने हाथों को फैलाकर काल्पनिक तीर चलाती हुई नजर आ रही हैं.

error: Content is protected !!