Advertisement Carousel

सड़क किनारे बोरी में बंद मिली महिला की लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…

बालोद। जिले में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गुरुर थाना क्षेत्र के तितुरगहन गांव में सड़क किनारे बोरी में बंद महिला की लाश मिली. लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुर थाना क्षेत्र के तितुरगहां गांव में शनिवार रात की है. यहां अज्ञात आरोपियों ने एक महिला के शव को बोरे में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला की पहचान रमतरा गांव की छोटी साहू के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक महिला धमतरी जाने के लिए अपने घर से शनिवार को निकली थी जो वापस नहीं लौटी. इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. वहीं मामले के आरोपियों को जल्द ही पकड़ने का पुलिस दावा कर रही है.

error: Content is protected !!