Thursday, January 9, 2025
बड़ी खबर माइक्रोसॉफ्ट की तकनीकी समस्या से हवाईअड्डों पर अब भी...

माइक्रोसॉफ्ट की तकनीकी समस्या से हवाईअड्डों पर अब भी लंबी कतारें, सरकार ने कही यह बात…

-

नई दिल्ली:माइक्रोसॉफ्ट की तकनीकी समस्या के कारण दूसरे दिन भी हवाई सेवाएं प्रभावित है। हवाई अड्डों के बाहर यात्रियों की लंबी कतार लगी हुई है।

माइक्रोसॉफ्ट की तकनीकी समस्या दूसरे दिन भी यात्रियों को असुविधा हुई। हवाई अड्डों के बाहर यात्रियों की लंबी लंबी कतारें लगी रहीं। वहीं सरकार का कहना है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार दोपहर तक व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।

माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज की वजह से दुनिया भर में बैंकिंग और उड़ान सेवाओं पर असर देखने को मिला। शुक्रवार सुबह से इसकी वजह से कई संस्थान के काम ठप्प पड़े हैं। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट इसको ठीक करने की कोशिश कर रहा है। एयरपोर्ट पर यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। उड़ान रद्द हो गईं, एयरपोर्ट पर यात्री यहां से वहां भटकते दिख रहे हैं। दोबारा उड़ान की प्रतीक्षा में यात्री एयरपोर्ट पर ही टहलते नजर आ रहे हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी यात्री की काफी भीड़ नजर आ रही है, जो उड़ान शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वहीं माइक्रोसॉफ्ट की खराबी से उड़ान संचालन प्रभावित होने के कारण चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर लोग कतार में खड़े हैं।

वहीं एक यात्री ने कहा, “मैं कल मुंबई से बेंगलुरु जा रहा था। उड़ान रद्द हो गई, हालांकि हमें सेवा प्रदान की गई थी, लेकिन उन्होंने हमें जगह नहीं दी। हम पूरी रात सोए नहीं हैं। तकनीकी समस्या के कारण यह सब हुआ है। हमें एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश नहीं मिला। हमें इंतजार करने के लिए कहा गया।”

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री ने कहा, “मैं लंदन जा रहा हूं और मेरी फ्लाइट कम से कम आधे घंटे की देरी से चल रही है। एयरपोर्ट के बाहर लंबी कतार लगी हुई है। ज्यादातर फ्लाइट्स में देरी हो रही है। चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री ने कहा, “मैं श्रीलंका का एक मेडिकल डॉक्टर हूं। मुझे व्याख्यान देने के लिए भुवनेश्वर जाना था, लेकिन कल रात मेरी उड़ान रद्द हो गई। फिर आज सुबह, मुझे भुवनेश्वर वापस जाने के लिए कोई उड़ान नहीं मिल पाई। इसलिए मैं श्रीलंका वापस जा रहा हूं, लेकिन अब मुझे कोई उड़ान नहीं मिल पा रही है, इसलिए मैं यहां फंस गया हूं।”

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक यात्री ने कहा, “मैं हैदराबाद होते हुए दुबई जा रहा हूं। मेरे पास ऑनलाइन टिकट है, हमने बोर्डिंग पास लेने की कोशिश की लेकिन मशीन काम नहीं कर रही है। इसे मैन्युअली लेने की कोशिश करेंगे।

दोपहर तक सब ठीक होने की उम्मीद
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी है कि शनिवार सुबह तीन बजे से सभी हवाई अड्डों पर एयरलाइन सिस्टम सामान्य रूप से काम करने लगा है। अब उड़ानों का संचालन भी सुचारू रूप से होने लगा है। इसमें बताया गया कि रुकावटों के कारण कुछ बैकलॉग हैं, जो कि धीरे-धीरे दूर किए जा रहे हैं। इसमें यह भी बताया गया कि उम्मीद है कि सभी मुद्दे दोपहर तक हल हो जाएंगे।

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री बोले- अब सब ठीक है
वहीं माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल आउटेज के बीच फ्लाइट ऑपरेशन पर, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर महोल ने कहा, “कल, आउटेज के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में समस्याएं थीं। लेकिन शनिवार को माइक्रोसॉफ्ट ने इस समस्या को हल कर दिया है, फ्लाइट ऑपरेशन फिर से शुरू हो गया है। यह सामान्य हो गया है। शुक्रवार को यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, लेकिन शनिवार को डीजीसीए ने हमें सूचित किया है कि अब ऑपरेशन सुचारू रूप से चल रहा है।

Latest news

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की

रायपुर/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर के चकरभाठा में पूज्य सिंधु समाज द्वारा आयोजित...

हमारा संविधान सत्य का दस्तावेज है – किरण देव

रायपुर।संविधान गौरव दिवस अभियान को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!