Tuesday, October 8, 2024
बड़ी खबर इन 5 चीजों में मिलाकर लगाएं विटामिन ई का...

इन 5 चीजों में मिलाकर लगाएं विटामिन ई का कैप्सूल, चांद सा चमकेगा चेहरा

-

नई दिल्ली। त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में विटामिन ई भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इससे त्वचा की कोशिकाएं हेल्दी रहती हैं और स्किन में नमी भी बनाए रखने में मदद मिलती है, जिससे स्किन ड्राई नहीं होती है और प्री-मेच्योर एजिंग की संभावना कम होती है. विटामिन ई त्वचा में कोलेजन के उत्पादन बढ़ावा देने में सहायक है, जिससे आपकी स्किन में इलास्टिसिटी यानी लचीलापन बना रहता है और महीन रेखाएं नहीं होती हैं. इसके अलावा विटामिन ई से एक्ने से छुटकारा, रंगत में सुधार, दाग-धब्बों में कमी जैसे फायदे भी मिलते हैं. वैसे तो विटामिन ई कई चीजों में पाया जाता है, जिससे शरीर में इसकी पूर्ति की जा सकती है, लेकिन त्वचा पर भी विटामिन ई के कैप्सूल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

स्किन को हेल्दी बनाने के लिए विटामिन ई को आहार के जरिए तो लिया ही जा सकता है, इसके अलावा विटामिन ई के कैप्सूल को चेहरे पर अप्लाई भी किया जा सकता है. फिलहाल जान लेते हैं कि किन चीजों में विटामिन ई का कैप्सूल मिलाकर चेहरे पर लगाने से ज्यादा फायदा होता है.

एलोवेरा जेल और विटामिन ई कैप्सूल
कई एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर एलोवेरा त्वचा और बालों दोनों के लिए ही फायदेमंद रहता है. फिलहाल आप विटामिन ई के कैप्सूल में एलोवेरा जेल मिलाकर लगा सकते हैं. इससे आपकी त्वचा हाइड्रेट रहती है, जिससे स्किन में सॉफ्टनेस बनी रहती है. दोनों चीजों को मिलाकर चेहरे पर फेस पैक की तरह अप्लाई करें और 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को साफ कर लें. इस रेमेडी को हफ्ते में दो या फिर तीन बार ही इस्तेमाल करने से ही मुंहासे दूर होना, त्वचा की चमक बढ़ाने जैसे कई फायदे मिलते हैं.

शहद के साथ मिलाकर लगाएं
विटामिन ई का कैप्सूल शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है. इससे न सिर्फ आपके चेहरे की त्वचा बेबी सॉफ्ट बनती है, बल्कि रंगत भी सुधरती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी बढ़ता है.

गुलाब जल और विटामिन ई का कैप्सूल
गुलाब जल का इस्तेमाल तो त्वचा के लिए फायदेमंद रहता ही है, अगर आप इसमें विटामिन ई का कैप्सूल मिलाकर लगाते हैं तो इससे और भी फायदे हो सकते हैं. रात को सोने से पहले गुलाब जल में विटामिन ई का कैप्सूल मिलाकर लगाएं. आधे घंटे के बाद चेहरा साफ कर लें. इससे पिंपल्स और दाग-धब्बे साफ होते हैं और त्वचा की रंगत में भी सुधार आता है. इसके अलावा सिर्फ विटामिन ई का कैप्सूल भी त्वचा पर लगाया जा सकता है. अगर आपकी त्वचा सेंसटिव है तो किसी भी इनग्रेडिएंट या फिर विटामिन ई के कैप्सूल को लगाने से पहले अपने स्किन एक्सपर्ट से सलाह लें.

Latest news

2000 के बाद अब 200 रुपए के नोट होंगे चलन से बाहर.. RBI ने बाजार हटा लिए गए 137 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। हाल ही में रिजर्व बैंक ने भारतीय बाजार से 2,000 रुपए के नोट को वापस...

रेलवे की नई व्यवस्था : ट्रेन में टीटीई से बचकर भागना अब मुश्किल, वॉकी-टॉकी से पकड़े जाएंगे बिना टिकट यात्री

रायपुर। ट्रेन में बिना टिकट लिए सफर करने वाले यदि टीटीई को देखकर दूसरे दरवाजे से भागने की...

स्कूलों में छुट्टी के बावजूद खोले गये स्कूल, 10 से ज्यादा स्कूलों को जारी हुआ नोटिस, DEO ने जारी किया ये निर्देश

रायपुर: जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नीरज पब्लिक स्कूल पेण्ड्री राजनांदगांव, युगांतर पब्लिक स्कूल पार्री नाला राजनांदगांव, संस्कार सिटी...

फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और मैसेंजर ठप, कई देशों में यूजर्स हुए परेशान…

नई दिल्ली। मंगलवार को मेटा (Meta) द्वारा संचालित सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram), थ्रेड्स (Threads)...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!