Advertisement Carousel

राज्य में सुभद्रा योजना की शुरुआत, महिलाओं को हर साल मिलेंगे दस हजार रुपये, कहां करना है आवेदन, यहां जानिए सबकुछ…

Subhadra Yojana Odsiha: सरकार द्वारा महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। ओडिशा की महिलाओं के लिए स्पेशल स्कीम शुरू की गई, जिसका नाम सुभद्रा योजना है। इस योजनाओं में महिलाओं को दो किस्तों में दस हजार रुपये की सहायता की जाएगी।

दरअसल, ओडिशा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सुभद्रा योजना की शुरुआत की। इस स्कीम का लाभ 21 से 60 साल की महिलाओं को मिलेगा। योजना को पांच साल के लिए शुरू किया गया। इसके लिए सरकार ने 55,825 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया है। सुभद्रा योजना के जरिए औरतें अपना व्यापार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकती है।

सुभद्रा योजना में कौन कर सकता है आवेदन?

  • इस स्कीम में ओडिशा की मूल निवासी महिला आवेदन कर सकती है।
  • महिला का नाम राशन कार्ड में जुड़ा होना चाहिए।
  • महिला की पारिवारिक इनकम 2.50 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • इस स्कीम में 21 से 60 साल तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।

सुभद्रा योजना में आवेदन कैसे कर सकते हैं?

योजना का लाभ लेने के लिए सुभद्रा पोर्टल पर जाना है। ऑफलाइन आवेदन के लिए आंगनबाड़ी केंद्र, ब्लॉक कार्यालय, स्थानीय निकाय कार्यालय या सामान्य सेवा केंद्र पर जाना है। यहां फॉर्म दिए जाएंगे, जिससे भरकर कॉमन सर्विस सेंटर में जमा करना है। यदि फॉर्म में गलती पाई गई तो आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14678 पर कॉल कर सकते हैं।

सुभद्रा योजना में इन दस्तावेजों की जरूरत

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

सुभद्रा पोर्टल के जरिए आवेदन करने की प्रक्रिया

स्टेप 1- वेबसाइट https://subhadra.odisha.gov.in/ पर जाना है।

स्टेप 2- होम पेज पर अप्लाई नाउ पर क्लिक करना है।

स्टेप 3- फॉर्म में मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।

स्टेप 4- इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप 5- सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

error: Content is protected !!