रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग की योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी ली और नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिजिटल नवाचारों पर चर्चा की।
बैठक में राजस्व एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, राजस्व विभाग के सचिव अविनाश चंपावत, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, राहुल भगत और आयुक्त भू अभिलेख रमेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राजस्व विभाग की सेवाओं को और अधिक सुलभ और पारदर्शी बनाने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की योजनाएं गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचें और उनकी समस्याओं का समाधान हो।