मुम्बई । भारतीय ऑलराउंडन रविंद्र जडेजा न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट झटकर भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले शीर्ष पांच गेंदबाजों में शामिल हो गये है।
जडेजा ने अपने 12वें ओवर में पहले विल यंग का विकेट लिया। इसके बाद पारी का 61वां ओवर में जडेजा ने फिर दो विकेट झटके। उन्होंने मैच में 22 ओवर के स्पेल में 65 रन देकर पांच विकेट लिए। यह 14वीं बार है जब जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट झटके है।