दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़ में एक महिला की मौत और कई लोगों के घायल होने के लिए जिम्मेदार के तौर पर आरोपी बनाने का निर्णय लिया है.
यह भगदड़ अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) के हैदराबाद में बुधवार रात प्रीमियर शो के दौरान मची थी, जब अल्लू अर्जुन खुद इस प्रीमियर शो में पहुंचे थे. उन्हें देखने के लिए फैंस की इतनी जबरदस्त भीड़ टूटी कि हर कोई एक-दूसरे को कुचलता चला गया. हैदराबाद पुलिस ने गुरुवार को कहा कि अल्लू अर्जुन बिना पूर्व सूचना के प्रीमियर शो में पहुंच गए, जिससे अतिरिक्त सिक्योरिटी का अरेंजमेंट नहीं हो सका और भीड़ को संभालने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हो सके. इस खबर को लिखने तक हैदराबाद पुलिस के इस बयान पर अल्लू अर्जुन या थिएटर मैनेजमेंट ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
क्या हुआ था संध्या थिएटर के बाहर
अल्लू अर्जुन का अपना शहर होने के चलते हैदराबाद में संध्या थिएटर पर उनकी फिल्म देखने के लिए भारी भीड़ जमा थी. इसी दौरान अल्लू अर्जुन फिल्म के संगीत निर्देशक देवी श्री प्रसाद के साथ थिएटर पर पहुंच गए. उन्हें देखकर फैंस भारी जोश में आ गए और एक्टर को करीब से देखने व छूने की कोशिश में वहां धक्का मुक्की शुरू हो गई. यह धक्कामुक्की अचानक भगदड़ में बदल गई. एक पुलिस ऑफिसर ने कहा,’एक्टर के बाहर निकलते समय थिएटर के मेनगेट पर इतनी भारी भीड़ जमा हो गई कि धक्कामुक्की में वह टूट गया. इसके चलते भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सिक्योरिटी को लाठीचार्ज करना पड़ा. इससे और ज्यादा भगदड़ मच गई.’
हादसे में 35 वर्षीय महिला की हुई है मौत, बेटा अस्तपाल में
इस भगदड़ के दौरान 35 वर्षीय महिला और उसका 9 साल का बेटा लोगों के पैरों के नीचे कुचले गए. इस हादसे में रेवती नाम की इस महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा तेजा अब भी अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रहा है. पुलिस ने महिला के परिवार की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) के प्रावधानों के तहत थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसी मुकदमे में अब अल्लू अर्जुन को भी आरोपी बनाए जाने की तैयारी चल रही है.