Advertisement Carousel

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक: कबीरधाम में काफिले के रास्ते में खड़ी कार से मचा हड़कंप

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। घटना कबीरधाम जिले के ग्राम कुसुमघटा की है, जहां मुख्यमंत्री एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। उनके साथ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद थे। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री के काफिले को रोकना पड़ा, क्योंकि उनके रास्ते में एक संदिग्ध कार खड़ी थी, और उसका ड्राइवर लापता था।

क्या है मामला?
मुख्यमंत्री विष्णुदेव वर्मा परिवार के वैवाहिक समारोह में नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर लौट रहे थे। इस दौरान उनके काफिले के रास्ते में एक कार खड़ी मिली, लेकिन उसका ड्राइवर मौके से गायब था। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत जांच शुरू की, लेकिन ड्राइवर का कोई सुराग नहीं मिला। करीब 10 मिनट तक मुख्यमंत्री का काफिला वहीं रुका रहा।

सुरक्षा टीम ने बदला रास्ता
स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री की सुरक्षा टीम ने एहतियातन मुख्यमंत्री को घेर लिया और काफिले को दूसरे रास्ते से निकाला। घटना ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

error: Content is protected !!