मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने भारतीय बाजार में 600 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। पुष्पा 2: द रूल’ साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी, जिसे देखने के लिए सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज के बाद से ही हर दिन नए रिकॉर्डस बना रही है। अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का डंका बजा रही है। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से तारीफ मिल रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 द रूल ने अपने पहले दिन 164.25 करोड़ की शानदार कमाई की। फिल्म ने दूसरे दिन 93.8करोड़ रूपये ,तीसरे दिन,119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, पांचवे दिन 64.45 करोड़ की कमाई की। मंगलवार दोपहर एक बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने 9.19 करोड़ की कमाई कर ली है। इस तरह फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने भारतीय बाजार में 602.64 करोड़ की कमाई कर ली है।
पुष्पा: द राइज के सीक्वल पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज की भूमिका में और रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली की भूमिका में वापस आ गयी हैं। इस फिल्म में फहाद फासिल की भी अहम भूमिका है।इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और इसका संगीत टी-सीरीज ने दिया है।