मुंगेली।छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के विधानसभा क्षेत्र लोरमी के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है । दरअसल, मुख्यमंत्री ने आज गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर लोरमी में नालंदा परिसर लाइब्रेरी का निर्माण करने की घोषणा की है ।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव की मांग पर सीएम ने सहमति देते घोषणा करते कहा कि लोरमी क्षेत्र के बच्चे भी अब कलेक्टर और एसपी के साथ बड़े अफसर बनने के लिए पढ़ाई कर पाएंगे । लोरमी क्षेत्र में नालंदा परिसर लाइब्रेरी के निर्माण से युवाओं के लिए बड़ी सुविधा मिलने वाली है ।