Thursday, January 9, 2025
बड़ी खबर क्या हेयर ग्रोथ सीरम बालों की ग्रोथ को बढ़ाने...

क्या हेयर ग्रोथ सीरम बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में होते हैं मददगार, जानें एक्सपर्ट की राय…

-

नई दिल्ली:– आजकल बाजार में अलग-अलग प्रकार की बालों की समस्या के लिए कई तरह के हेयर सीरम मिलते हैं. जिनमें हेयर ग्रोथ सीरम सबसे प्रचलित हैं. लेकिन क्या इस प्रकार के सीरम का उपयोग वाकई बालों की सेहत के लिए लाभकारी होता है और क्या ये वाकई बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मददगार होते हैं. आइए जानते हैं.

क्या हेयर ग्रोथ सीरम बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में होते हैं मददगार !
आजकल बाजार में बहुत से हेयर सीरम मिलते हैं. बालों की ग्रोथ को बेहतर करने ,बालों के टूटने-झड़ने को कम करने, उन्हे ज्यादा सेहतमंद, मजबूत व चमकदार बनाने या बालों में रूसी तथा कुछ अन्य प्रकार की समस्यों में राहत दिलाने का दावा करने वाले इन सीरम का उपयोग आजकल हर उम्र की महिलाएं व पुरुष कर रहे हैं. लेकिन क्या इस प्रकार के सीरम वाकई में बालों को टूटने से रोकने में या बालों के विकास में मददगार हो सकते हैं! चिकित्सकों की माने तो कई मामलों में कुछ विशेष गुणों वाले सीरम का उपयोग बालों के स्वास्थ्य में सुधार में मदद कर सकते हैं लेकिन सीरम के सही उपयोग के साथ कुछ अन्य बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है.

क्या कहते हैं जानकार

डर्मेटोलोजिस्ट डॉ आशीष गुहा बताते हैं कि बालों के टूटने,झड़ने और उनके बढ़ने या विकास में रुकावट के कई कारण हो सकते हैं. इनमें सबसे आम कारणों में तनाव, हार्मोनल असंतुलन, खराब आहार, पोषक तत्वों की कमी जीन, और गलत हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल शामिल हैं. यदि शरीर को पर्याप्त प्रोटीन, आयरन, और विटामिन नहीं मिलते, तो बालों का झड़ना और उनकी ग्रोथ धीमी हो सकती है. इसके अलावा, तनाव और चिंता भी बालों की सेहत पर बुरा असर डाल सकती हैं.
जरूरी है अतिरिक्त देखभाल

वह बताते हैं कि कुछ मामलों में हेयर ग्रोथ सीरम लाभकारी हो सकता है लेकिन इसका असर हर व्यक्ति के बालों पर अलग-अलग हो सकता है. अगर सीरम में सही तत्व और पोषक पदार्थ हैं, तो यह बालों की जड़ों को मजबूत कर सकता है और बालों के विकास को बढ़ावा दे सकता है. जैसे सीरम में मौजूद तत्व जैसे मिनोक्सिडिल या बायोटिन बालों की जड़ों को पोषित कर सकते हैं, लेकिन इनका असर धीरे-धीरे होता है. लेकिन केवल हेयर ग्रोथ सीरम का इस्तेमाल अकेले बालों के गिरने या घने होने की समस्या का समाधान नहीं कर सकता है. इसके लिए सही खानपान, जीवनशैली, और बालों की देखभाल भी जरूरी है. सही आहार, नियमित जीवनशैली और सही देखभाल के साथ इन सीरमों का असर बढ़ सकता है.

डर्मेटोलोजिस्ट बताते हैं कि यदि आप बालों की ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं, तो सबसे पहले यह जरूरी है कि आप सही आहार लें. प्रोटीन, विटामिन, और मिनरल्स से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे हरी सब्जियां, फल, मेवे, और मछली का सेवन करें. इसके साथ ही सही जीवनशैली अपनाना भी आवश्यक है. पर्याप्त नींद, तनाव कम करना और नियमित व्यायाम बालों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है. इसके साथ ही बहुत जरूरी है कि बालों में सीरम का उपयोग सही तरीके से किया जाए. कुछ लोगों में इन उत्पादों से एलर्जी के मामले भी देखने में आते हैं. इसलिए बहुत जरूरी हैं कि सीरम के उपयोग से पहले जांच लें कि कहीं आपको उक्त उत्पाद से किसी प्रकार की एलर्जी तो नहीं है.

सावधानियां और ध्यान रखने योग्य बातें

गौरतलब है कि अगर आप बालों में सीरम का उपयोग कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. जैसे हमेशा सही उत्पाद का चुनाव करें. बाजार में कई प्रकार के हेयर ग्रोथ सीरम मिलते हैं, लेकिन इनमें से सभी का असर समान नहीं होता. हमेशा ऐसे सीरम का चयन करें जिसमें विटामिन E, बायोटिन, या मिनोक्सिडिल जैसे तत्व हों.
इसके अलावा अपने आहार और जीवनशैली का ध्यान रखें. केवल हेयर ग्रोथ सीरम पर निर्भर न रहें. सही आहार, पर्याप्त पानी, और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी आवश्यक है. लेकिन सबसे जरूरी बात हैं कि सेल्फ-ट्रीटमेंट से बचें. अगर बालों के टूटने या झड़ने की समस्या ज्यादा हो तो अपने आप दवा लेने, घरेलू नुस्खों को अपनाने या सीरम का इस्तेमाल करने की बजाय चिकित्सक की सलाह पर जांच करवाए जिससे समस्या के मूल कारण का पता चल सके और उसके बाद सही इलाज करवाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news

शहीद जवानों के परिवारों को प्राथमिकता देते हुए अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का होगा तत्काल निराकरण

रायपुर।उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में महानदी भवन, मंत्रालय में गृह विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की...

चिरमिरी नगर निगम चुनाव: राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी, संभावित उम्मीदवारों की दौड़ तेज

चिरमिरी।छत्तीसगढ़ के चिरमिरी नगर निगम के आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अब...

साय मंत्रिमंडल विस्तार: 12 जनवरी को संभावित शपथ समारोह, राजनीतिक संतुलन साधने की कवायद

रायपुर / छत्तीसगढ़ में साय सरकार के बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय...

11 से 25 जनवरी तक भाजपा का संविधान गौरव अभियान

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी 11 जनवरी से...

HMPV को लेकर आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश तैयार किए जाने हेतु तकनीकी समिति का गठन

रायपुर/भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के संबंध में सभी राज्यों...

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!