रायपुर।रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गौमांस बिक्री के मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मोमिनपारा इलाके के एक मकान में गौमांस बेचा जा रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने देर रात छापा मारा।
छापेमारी के दौरान मौके से गौमांस, मांस काटने के बड़े औजार, तराजू और नकदी 2550 रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से समीर मंडल नाम के व्यक्ति को पकड़ा, जिसने पूछताछ में इस अवैध गतिविधि में शामिल अन्य पांच लोगों के नाम उजागर किए। इसके बाद पुलिस ने खुर्शीद अली, मोहम्मद मुन्तजीर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर और मोहम्मद ईरशाद कुरैशी को गिरफ्तार किया।
एसपी लाल सिंह उमेद के अनुसार, इन सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी के दौरान बरामद सामग्री को जब्त कर लिया गया है और सभी आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है।