बलरामपुर। वाड्रफनगर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 61 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक पिकअप वाहन को जब्त किया। शराब को सब्जी की खाली ट्रे के नीचे छिपाकर मध्य प्रदेश से लाया जा रहा था।
पुलिस ने मौके पर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह शराब की खेप मध्य प्रदेश से वाड्रफनगर क्षेत्र में खपाने के लिए लाई जा रही थी। जब्त शराब और वाहन की कुल अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है।
शराब छिपाने का नया तरीका
तस्करों ने शराब की पेटियों को छिपाने के लिए सब्जी की खाली ट्रे का सहारा लिया था, ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते यह कोशिश नाकाम हो गई।
आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार चालक से पूछताछ जारी है, और पुलिस इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस का बयान
वाड्रफनगर पुलिस चौकी प्रभारी धीरेन्द्र तिवारी ने बताया, “यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। अवैध तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।”
जांच जारी
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस शराब की खेप कहां खपाई जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।