अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बड़ा राजनीतिक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव कांग्रेस टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेगी। डॉ. महंत ने यह बयान अंबिकापुर में महापौर प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित आम सभा के दौरान दिया।
डॉ. महंत ने कहा, “हम लोग एकजुट नहीं होने की वजह से पिछला चुनाव हार गए थे। लेकिन अब हम सब लोग एक साथ रहेंगे। महाराज (टीएस सिंहदेव) की अगुवाई में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और निश्चित रूप से हमारी सरकार बनेगी।”
उनके इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच मतभेद की खबरें आती रही हैं, लेकिन डॉ. महंत के बयान से कांग्रेस की एकजुटता का संदेश दिया गया है।
जब उनसे टीएस सिंहदेव के मुख्यमंत्री बनने की संभावना पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी का निर्णय सर्वोपरि होगा और सभी नेता मिलकर काम करेंगे।
डॉ. चरणदास महंत के इस बयान से स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि आगामी चुनावों में कांग्रेस टीएस सिंहदेव के नेतृत्व को प्राथमिकता दे सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी इस पर आधिकारिक निर्णय कब तक लेती है।
