राजनांदगांव।शहर कोतवाली पुलिस ने सहकारिता विभाग और मनरेगा में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहसिन खान और वसीम अहमद ने सहकारिता विभाग (मानपुर मोहला) में क्लर्क और चपरासी की नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की थी।
मामले का खुलासा:
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने सहकारिता विभाग और मनरेगा में नौकरी दिलाने का दावा करते हुए उनसे बड़ी रकम वसूली। आरोपियों ने नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर पीड़ितों को गुमराह किया। मामले की जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया।
पुलिस की कार्रवाई:
शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मोहसिन खान और वसीम अहमद लंबे समय से लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। आरोपियों ने कई लोगों से लाखों रुपये ठगे हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी नियुक्ति पत्र और ठगी से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं।
सतर्कता की अपील:
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा मांगने वाले लोगों से सावधान रहें और इस तरह की किसी भी घटना की तुरंत सूचना पुलिस को दें।