दंतेवाड़ा।छत्तीसगढ़ सीमा से सटे तेलंगाना के चेरला में 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। ये सभी नक्सली बीजापुर और सुकमा जिले में सक्रिय थे। उन्होंने तेलंगाना के चेरला पहुंचकर भद्राद्री कोठागुडम जिले के एसपी रोहित राज के सामने समर्पण किया।
सूत्रों के अनुसार, समर्पण करने वाले नक्सलियों में कई सक्रिय कैडर और महत्वपूर्ण सदस्य शामिल हैं। यह समर्पण सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि इससे नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।
नक्सलियों ने बताया कि सरकार की पुनर्वास योजनाओं और पुलिस की समझाइश के कारण उन्होंने मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। समर्पण के बाद सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ देने और पुनर्वास में मदद का आश्वासन दिया गया है।
सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता
बीजापुर और सुकमा जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में सक्रिय इन नक्सलियों का आत्मसमर्पण यह संकेत देता है कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई और सरकार की नीतियां असर दिखा रही हैं। यह घटना इलाके में शांति स्थापना के प्रयासों को मजबूती देगी।