सुकमा। जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कोबरा की 203वीं और सीआरपीएफ की 131वीं बटालियन ने दुल्लेड़ और मेटागुड़ा के बीच के जंगलों में छापेमारी कर नक्सलियों द्वारा बनाए गए डम्प यार्ड का भंडाफोड़ किया।
इस डम्प से सुरक्षा बलों ने जनरेटर, विस्फोटक सामग्री और जवानों पर हमले के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बीजीएल सेल्स बनाने के उपकरण बरामद किए। भारी मात्रा में बरामद सामग्री नक्सलियों की साजिश को उजागर करती है और यह सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
सुरक्षा बलों की रणनीति को मिली सफलता
जंगलों में छिपे नक्सलियों के इस ठिकाने तक पहुंचने के लिए कोबरा और सीआरपीएफ की टीमों ने सटीक योजना बनाई। इस छापेमारी से नक्सलियों की बड़ी साजिशों पर पानी फिर गया है। बरामद विस्फोटक और उपकरण यह साबित करते हैं कि यह ठिकाना नक्सलियों की बड़ी गतिविधियों का केंद्र था।