बीजापुर ।थाना गंगालूर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के नापाक इरादों पर पानी फेरते हुए एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। डीआरजी बीजापुर, बीडीएस बीजापुर, और 85वीं वाहिनी केरिपु की संयुक्त टीम ने मुतवेंडी से पीड़िया जाने वाले मार्ग पर अलग-अलग स्थानों से 5-5 किलोग्राम के दो आईईडी (IED) बरामद किए।
टीम एरिया डॉमिनेशन और डिमाइनिंग ड्यूटी पर थी, जब यह विस्फोटक बरामद हुए। माओवादियों ने पुलिस दल को नुकसान पहुंचाने की नीयत से इन्हें प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया था। सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ से इन आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया।
सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास
क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से माओवादियों के नापाक इरादों को लगातार नाकाम किया जा रहा है। सुरक्षाबलों का उद्देश्य न केवल क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है, बल्कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों का लाभ आम जनता तक पहुंचाना भी है।