Advertisement Carousel

महाकुंभ 2025: काले कपड़ों में खुद को छुपा कर महाकुंभ मेले में पहुंचे कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, गंगा में लगाईं आस्था की डूबकी

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, और इस महाकुंभ में गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश-विदेश से रोजाना हजारों लोग पहुंच रहे हैं. वहीं नेता, अभिनेता, मंत्री, अभिनेत्री भी इस महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा बिना किसी को बताए, काले कपड़े पहनकर खुद को छिपाते हुए प्रयागराज पहुंचे. जहां उन्होंने कुंभ मेले में गंगा में आस्था की डुबकी लगाई.

रेमो डिसूजा ने गंगा में लगाई डूबकी

कुंभ मेले में काले कपड़े में खुद को छुपाकर पहुंचने को लेकर रेमो डिसूजा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपना हुलिया बदलकर और पहचान छुपाकर महाकुंभ में पहुंचे हुए हैं. रेमो ने काले रंग के कपड़े पहने हैं और अपना चेहरा भी काले रंग से ढंका है. वह आम लोगों के बीच से होते हुए बिना किसी सुरक्षा के महाकुंभ में स्नान करते हुए दिखाई दे रहे हैं.


हालांकि, रेमो डिसूजा कुंभ से स्नान करके लौट चुके हैं और यह वीडियो तब का है जब वह कुंभ पहुंचे थे, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

error: Content is protected !!