Advertisement Carousel

10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा : स्कूल आईडी अनिवार्य होगी, डायबिटिक छात्र ले जा सकेंगे खाद्य सामग्री

रायपुर। सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इस साल देशभर से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में लगभग 44 लाख स्टूडेंट भाग ले रहे हैं। इनमें से 50 हजार विद्यार्थी छत्तीसगढ़ से हैं। हर साल की तरह इस साल भी बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। यह दिशानिर्देश छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित आइटमों और अलाउड आइटमों के संबंध में जारी किया गया है। 10वीं-12वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले सभी रेगुलर स्टूडेंट को सीबीएसई बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड के साथ स्कूल आईडी कार्ड को लेकर जाना अनिवार्य है। वहीं प्राइवेट स्टूडेंट के लिए सीबीएसई एडमिट कार्ड के साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फोटो आईडी प्रूफ होना चाहिए। सीबीएसई ने स्टूडेंट के लिए ड्रेस कोड भी जारी किए हैं।

स्कूलों को प्रेषित की गई सूची 

छात्रों को परीक्षा हॉल में वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग और पाउच ले जाने पर भी मनाही है। इतना ही नहीं मधुमेह रोगियों को छोड़कर अन्य परीक्षार्थियों द्वारा किसी भी तरह के खाने की चीज, चाहे वो खुली हो या फिर पैक लेकर जाने की मनाही है। कोई भी अन्य आइटम जिसका अनुचित साधनों के लिए उपयोग किया जा सकता है, उसे अनुचित साधनों की श्रेणी में माना जाएगा और नियमों के अनुसार दंडनीय होगा। सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर इन वस्तुओं की सूची विस्तृत रूप से जारी कर दी है। इसके अलावा स्कूलों को भी इसे प्रेषित कर दिया गया है।

पारदर्शी होनी चाहिए पानी बोतल 

इसके अलावा सीबीएसई ने सभी छात्रों के लिए ड्रेस कोड जारी किया है। सीबीएसई ने कहा कि रेगुलर छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अपने-अपने स्कूल यूनिफॉर्म में आना होगा। वहीं प्राइवेट छात्रों को हल्के कपड़ों के साथ बोर्ड परीक्षा में भाग लेना होगा। इसके अलावा छात्रों को परीक्षा केंद्र में एंट्री पाने के लिए गहन तलाशी से गुजरना होगा। स्टेशनरी आइटम जैसे, पारदर्शी पाउच, जियोमेट्री/पेंसिल बॉक्स, नीला रॉयल ब्लू इंक/बॉल पॉइंट जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड, रबर लेकर जा सकेंगे। इसके साथ ही परीक्षा हॉल में स्टूडेंट एनालॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल, मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसे लेकर जा सकते हैं।

error: Content is protected !!