Monday, April 21, 2025
खेल-जगत क्रिकेट के मैदान पर फिर लौटेंगे सचिन, लारा और...

क्रिकेट के मैदान पर फिर लौटेंगे सचिन, लारा और कैलिस, इस दिन से रायपुर में खेला जायेगा इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पहला मैच

-

रायपुर। रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है, रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के तहत रायपुर को कुल सात मैचों की मेजबानी मिली है, जिसमें दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला भी शामिल है। क्रिकेट प्रेमियों को भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी, जैसे सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा, जैक्स कैलिस, इयोन मोर्गन और शेन वॉटसन खेलते दिखाई देंगे।

आईएमएल की शुरुआत 22 फरवरी को मुंबई में होगी, जबकि रायपुर में पहला मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा और 16 मार्च को फाइनल मुकाबला भी यहीं आयोजित होगा। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस टूर्नामेंट के चार लीग मैच, दो सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल सात मैचों की मेजबानी करेगा। पिछले कुछ वर्षों में रायपुर ने कई बड़े क्रिकेट टूर्नामेंटों की सफल मेजबानी की है। आईएमएल के आयोजन से रायपुर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में और अधिक पहचान मिलेगी और दर्शकों को अपने पसंदीदा लीजेंड्स को एक बार फिर मैदान में देखने का मौका मिलेगा।

इस टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों की कमान दिग्गज खिलाड़ियों के हाथों में होगी, जिसमें भारत की कप्तानी सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज की ब्रायन लारा, श्रीलंका की कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया की शेन वॉटसन, इंग्लैंड की इयोन मोर्गन और दक्षिण अफ्रीका की जैक्स कैलिस संभालेंगे। रायपुर में होने वाले मुकाबलों की तारीखें भी तय हो चुकी हैं, जहां 8 मार्च को इंडिया बनाम वेस्टइंडीज, 10 मार्च को श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, 11 मार्च को वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, 12 मार्च को इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 13 और 14 मार्च को सेमीफाइनल मुकाबले तथा 16 मार्च को फाइनल खेला जाएगा।

आईएमएल के सभी मैचों का प्रसारण डिज्नी+ हॉटस्टार और कलर्स सिनेप्लेक्स पर लाइव किया जाएगा, जिससे दर्शक घर बैठे भी इस रोमांचक टूर्नामेंट का आनंद ले सकेंगे। रायपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक अनोखा अवसर होगा, जब वे क्रिकेट के दिग्गजों को फिर से मैदान में चौके-छक्के लगाते हुए देख सकेंगे।

Latest news

- Advertisement -

कांदूल में अवैध गैस रिफिलिंग करते दो आरोपी गिरफ्तार

एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट और मुजगहन पुलिस की...

राजधानी के सभी वार्डों में खुलेंगे महतारी सिलाई केंद्र, सांसद बृजमोहन ने दिए निर्देश

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता: सांसद बृजमोहन अग्रवाल

Must read

You might also likeRELATED
Recommended to you

error: Content is protected !!